Wednesday, January 30, 2013

विश्वरूपम पर बवाल क्यों


अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म विश्वरूपम पर तमिलनाडु में बैन से अभिनेता कमल हासन खासे दुखी और गुस्से में हैं। उनका कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक खेल खेला जा रहा है। सवाल है कि आखिर जयललिता सरकार की उनसे क्या दुश्मनी है? क्या उनकी फिल्म को किसी साजिश का शिकार बनाया गया है? दरअसल इस फिल्म पर सबसे पहला विवाद जून 2012 को हुआ जब हिंदू मक्कल काची नाम के एक संगठन ने इस फिल्म का नाम बदलने की मांग की। उसका कहना था कि विश्वरूपम तमिल शब्द नहीं है। ये संस्कृत का शब्द है। कमल हासन पर तमिल विरोधी होने के आरोप लगाए गए। कमल हासन ने फिल्म का नाम नहीं बदला। अब फिल्म के रिलीज होने का वक्त आया तो कुछ मुस्लिम संगठनों ने ये कहकर इसका विरोध शुरू कर दिया कि ये फिल्म उनके समुदाय की भावनाएं आहत करने वाली है। तमिलनाडु में विरोध की ये कमान संभाली तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कड़गम ने। केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया ने भी कई सिनेमाहॉल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए दक्षिण के कई राज्यों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। श्रीलंका और मलेशिया ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। सवाल है कि बाकी राज्य उनकी फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं। सेंसर, केंद्र सरकार और कोर्ट को भी कोई दिक्कत नहीं है तो फिर आखिर जयललिता सरकार को क्या परेशानी है। सूत्रों की मानें तो कमल हासन और उनकी ये फिल्म कई गुत्थियों में उलझी हुई है। असल में कमल हासन अपनी फिल्म विश्वरूपम सिनेमाघरों के साथ-साथ डीटीएच पर भी रिलीज करने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक डीटीएच के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए शुरू में उनकी बात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की जया टीवी से हुई थी। लेकिन बात नहीं बनी और बाद में इसके राइट्स विजया टीवी को बेच दिए गए। सूत्रों का कहना है कि इसी बात से जयललिता काफी नाराज हैं। अब देखना है कि फिल्म से कुछ विवादित सीन हटा देने के उनके एलान के बाद जयललिता सरकार का क्या रवैया होगा।

No comments:

Post a Comment