Sunday, July 10, 2011

गंगा बिल पेश न हुआ तो संसद का घेराव


उत्तरप्रदेश की भाजपा प्रभारी व गंगा बचाओ मिशन की नायिका उमा भारती ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि संसद के मानसून सत्र में गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने संबंधी विधेयक पेश न हुआ, तो संसद का घेराव किया जायेगा। उत्तरप्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के प्रदूषण व उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठियां आयोजित करने के क्रम में पटना पहुंची उमा भारती ने बताया कि जब तक गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने वाला कानून नहीं बन जाता, वे केवल फलाहार करेंगी।
उनके अनुसार गंगा नदी के प्रदूषण व उसके संरक्षण के संदर्भ में उन्होंने बिहार व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री समेत गंगा तीर पर बसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उन्हें इस बारे में आश्वस्त किया है। पिछले महीने उन्हें भाजपा में पुनर्वापसी का प्रस्ताव मिला तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें गंगा सेल का प्रधान बनाया। कार्तिक महीने में गंगा के दोनों तरफ गंगोत्री से गंगासागर तक मानव दीवार बनाने की बात है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गंगा बेसिन अथारिटी बनाने से ही काम नहीं चलने वाला, सरकार को उसके अधीन एक बोर्ड का गठन करना चाहिए जिसमें पर्यावरणविद, वैज्ञानिक व धार्मिक प्रवृति के लोग शामिल किये जायें। बिहार में डाल्फिन व हिमालय में गोल्ड फिश का संरक्षण उनकी प्राथमिकता सूची में है।

No comments:

Post a Comment