Saturday, March 9, 2013

पाक पीएम का विरोध और दावत



अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए शनिवार को भारत पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ लंच किया। लंच के बाद पीएम अशरफ हेलिकॉप्टर से अजमेर के घूघरा हेलीपैड उतरे और यहां से वह कड़ी सुरक्षा में दरगाह तक पहुंचे। मगर, सुबह से ही देश के विभिन्न हिस्सों में पाक पीएम की यात्रा के दौरान भारत सरकार की ओर से दिए जा रहे दावत को लेकर विरोध के स्वर मुखर थे।इसे देखते हुए ही जयपुर जिला प्रशासन ने होटल रामबाग पैलेस में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। वहां भी कुछ राजनीतिक दल और उनके संगठन उनकी इस यात्रा का विरोध कर रहे थे।  राजस्थान करणी सेना नाम के संगठन के सदस्यों ने होटल रामबाग पैलेस के बाहर अशरफ को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। वहीं अजमेर आने के रास्ते में भी सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने उनके विरोध में नारे लगाए। विरोध के चलते प्रधानमंत्री परवेज अशरफ की वापसी का रूट बदला गया। दरगाह से लौटते वक्त हेलीपैड का नया रूट पांच किमी लंबा था। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए हल्का लाठी चार्ज भी किया। जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान सरकार के अतिरिक्त सचिव स्तर के एक अफसर ने अशरफ की अगुवानी की। शायद राजस्थान सरकार को भी लोगों की भावनाओं का अंदाजा है। शायद यही वजह है कि सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उनके किसी मंत्री ने अशरफ का एयरपोर्ट पर स्वागत नहीं किया। वहीं, विदेश मंत्रालय का एक भी अफसर एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं था।  अजमेर जिला प्रशासन ने करीब एक हजार पुलिसवालों को दरगाह के आसपास तैनात किया था। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मीडिया को पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को मिल रही शह पर सवाल पूछे जाने के बारे में कहा, 'यह ऐसा अवसर नहीं था। इन मुद्दों पर हम अपनी बात उचित मंच पर और उचित समय पर रखते हैं।’

No comments:

Post a Comment