Sunday, December 16, 2012

दिल्ली के गरीबों के साथ दिल्लगी ?



क्या दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली के गरीबों के साथ मजाक किया है। ये सवाल उठ खड़ा हुआ है शीला दीक्षित के एक बयान से। शनिवार को शीला दीक्षित ने अन्नश्री योजना की शुरूआत की थी। योजना है गरीब परिवारों को हर महीने अनाज के बदले 600 रुपए देने की। शीला दीक्षित ने इस कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली में पांच लोगों का परिवार छह सौ रुपए महीने में अच्छे से पेट भर सकता है। उसे कम से कम दाल, चावल और गेहूं तो मिल ही सकता है। अब सवाल उठता है कि क्या दिल्ली में रहने वाले किसी आदमी का पेट सिर्फ 4 रुपए में भर सकता है। आप कहेंगे की दिल्ली क्या देश और दुनिया के किसी कोने में भी 4 रुपए में पेट नहीं भरा जा सकता हैं। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री के मुताबिक दिल्ली में ऐसा संभव हैं। यकीन नहीं हो रहा हो तो आप खुद जानिए किस तरह दिल्ली की मुख्यमंत्री ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। शीला दीक्षित ने कहा, ‘सरकार अन्नश्री के तहत हर महीने गरीब परिवारों को 600 रुपए देगी। मैं समझती हूं दिल्ली में पांच लोगों का परिवार छह सौ रुपए महीने में अच्छे से पेट भर सकता है।’ शीला दीक्षित ने ये बात अन्नश्री योजना की शुरूआत करते वक्त कही थी तब वहां सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। अन्नश्री योजना के तहत दिल्ली के गरीब परिवारों को 600 रुपये नकद सब्सिडी दी जाएगी। शीला कह रही हैं कि एक परिवार में 5 सदस्यों के लिए ये रकम काफी है। अब जरा इस हिसाब को देखिए, एक परिवार में 5 लोगों के लिए एक महीने में दिल्ली सरकार 600 रुपये देगी। मतलब 5 लोगों के लिए एक दिन के खाने का बजट 20 रुपये हुआ। इसका मतलब ये हैं कि एक आदमी के लिए एक दिन में 4 रुपये ही होगा। शीला दीक्षित के मुताबिक 4 रुपये में पेट आराम से भर सकता है। यानी दिन और रात का भोजन 2-2 रुपए में। यानी शीला दीक्षित तो योजना आयोग के उपाध्यक्ष से भी कमाल की योजनाकार निकलीं। इसे अब दिल्ली के गरीबों का मजाक नहीं तो और क्या कहा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment