Tuesday, December 25, 2012

टी-20 में पाक से भारत की पहली हार



भारतीय और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त मिली है। पाकिस्तान के कप्तान हफीज ने शानदार 61 रनों की पारी खेली। दो मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे।इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। रहाणे ने 42 रन और गंभीर ने 43 रन बनाए। इससे पहले दोनों टीमें 3 बार टी-20 में आमने-सामने हुई थी और तीनों में भारत विजयी रहा था।टीम इंडिया के लिए आज बल्लेबाजी बड़ी परेशानी की वजह रही। रहाणे और गंभीर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चले। जबकि पहली बार टीम इंडिया में शामिल भूवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार ने तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पविलियन भेजकर विरोधी टीम को शुरूआती झटके दिए लेकिन शोएब मलिक ने नॉट आउट हाफ सेंचुरी जड़कर पाकिस्तान को पहले टी-20 में जीत दिलाई।
इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया था। भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज जोड़ी गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 77 रन जोड़े। पाकिस्तान को शाहिद अफरीदी ने पहला ब्रेक थ्रू दिलवाया जब रहाणे उनकी गेंद पर उमर अकमल को विकेट थमा बैठे। 12 वें ओवर की चौथी गेंद पर तेजी से रन लेने के चक्कर में गंभीर रन आउट हो गए। इसके बाद बाकी बचे बल्लेबाजों में से कोई भी अच्छे रन नहीं बना पाया और एक के बाद एक आसानी से विकेट गिरते गए। 20वें ओवर के अंत तक भारत 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज के विश्वास पर पाकिस्तानी बोलर काफी हद तक खरे उतरे। उमर गुल ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं पाकिस्तान के स्टार बोलर सईद अजमल ने भी धोनी और रैना को झटपट निपटा कर अपनी झोली में दो विकेट कर लिए। शाहिद अफीरीदी ने भी स सलामी जोड़ी को तोड़ने का काम किया और रहाणे का महत्वपूर्ण विकेट अपने खाते में जोड़ लिया। भारत के बोलिंग लाइन अप में आज इशांत शर्मा को शामिल किया गया है जो पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। अब देखना है कि पाकिस्तान अफरीदी की खराब फॉर्म के चलते 134 रन के इस टार्गेट को अचीव कर पाता है या नहीं।

No comments:

Post a Comment