Sunday, February 3, 2013

एनडीए में घमासान


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने की खबर से ही जदयूू और भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। जदयू बार- बार कह रही है कि भाजपा जल्द नाम की घोषणा करे तो भाजपा  इसे जदयू की बेकरारी बता रही है। जुबानी जंग इतनी बढ़ रही है, कि आशंका तो ये होने लगी है, कि क्या एनडीए कुनबा बिखरने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान कब होगा, कब भाजपा उन्हें पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करेगी, ये सवाल फिलहाल पीछे चले गए हैं। क्योंकि एनडीए के गठबंधन पर नया संकट मंडराने लगा है। मोदी के नाम पर घमासान शुरू हो गया है। जदयू अध्यक्ष शरद यादव भले ही शांति की कोशिशों में जुटे नजर आएं लेकिन जदयू की तरफ से तीखी आवाजें इस शांति को लगातार भंग करती नजर आ रही हैं। पहले खबर थी, कि भाजपा इलाहाबाद के महाकुंभ में साधु-संतों की तरफ से मोदी का नाम उछालने का प्लान बना रही है। उसके बाद वह जल्द ही नाम का ऐलान कर देगी,लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी इस पर खासे नाराज नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि पीएम उम्मीदवार के लिए गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में भाजपा के अंदर-बाहर लामबंदी जितनी तेज हो रही है, जदयू से उसकी दूरी उतनी ही बढ़ रही है। रविवार को भाजपा नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी, कीर्ति आजाद, बलबीर पुंज और सीपी ठाकुर ने मोदी को लेकर ऐतराज पर जदयू पर दिल्ली से लेकर पटना तक सीधा हमला बोला। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने तो यहां तक कहा कि पार्टी के पीएम पद का उम्मीदवार साधु-संत तय नहीं करेंगे तो क्या आतंकवादी हाफिज सईद करेगा? गौरतलब है कि जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार साधु-संत और नागा तय नहीं करेंगे। दूसरा तीखा हमला बोलते हुए भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर अगर जदयू से गठबंधन टूट भी गया, तो देखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment