Monday, February 13, 2012

विदेशी बैंकों में भारतीयों का 25 लाख करोड

केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने कहा  है कि विदेशी बैंकों में सर्वाधिक काला धन भारतीयों का जमा है और यह धनराशि करीब 500 अरब डालर यानि लगभग 25 लाख करोड रूपये के बराबर है। सीबीआई के निदेशक अमर प्रताप सिंह  ने भ्रष्टाचार निरोधक एवं संपत्ति की जब्ती के बारे में इंटरपोल के एक वैश्विक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इन काले धनों की वापसी की कानूनी प्रक्रिया जटिल है इसलिए इंटरपोल के सदस्य देशों से मदद की अपेक्षा है।  विदेशी बैंकों में जमा कालेधन के बारे में पहली बार औपचारिक जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि स्विटजरलैण्ड. लीच्टेंस्टीन,. ब्रिटिश वॢजन आइलैण्ड,. मारिशस तथा कुछ अन्य देशों में भारी मात्रा में अवैध धन जमा है। स्विट्जरलैण्ड में जमा काले धन में सबसे ज्यादा धन भारतीयों का है। हाल ही में हुए टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले. 2010 के राष्ट्रकुल खेल घोटाले जैसे हाई प्रोफाइल घोटालों की जांच के दौरान सीबीआई को पता चला है कि बडी मात्रा में धनराशि दुबई, सिंगापूर  और मारिशस ले जायी गई और वहां से स्विट्जरलैंड एवं अन्य ऐसे ही ..टैक्स हेवन.. देशों में  भेजी गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के घन की वापसी में कई तरह की समस्याएं आती हैं क्यों कि जिन देशों में यह घन जमा है वहां की सरकारों में सहयोगत्मक इच्छा शक्ति का अभाव रहा है।  उन्होंने कहा कि ऐसे धन की वापसी में दूसरी समस्या सम्बंधित  देशों की जटिल कानूनी प्रक्रिया भी है इसलिए इसके लिए विशेषज्ञ की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि दो से अधिक देशों के बीच मामला फंसने पर यह प्रक्रिया और जटिल हो जाती है।

No comments:

Post a Comment