Sunday, April 14, 2013

नरेन्द्र पर नीतीश ने दागा ‘टोपी बम




जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी का नाम लिए बिना ही नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं पीएम उम्मीदवारी को लेकर जागे मोदी के अरमानों पर नीतीश ने जमकर प्रहार किया। 'सद्भावना मुहिम' के दौरान एक इमाम द्वारा भेंट की गई टोपी को मोदी द्वारा पहनने से इनकार करने के बाद जो विवाद करीबन दो साल पहले शुरू हुआ था, उसकी गूंज रविवार को नीतीश कुमार के भाषण में भी सुनाई दी।नीतीश कुमार ने उस विवाद के बहाने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ऐसे पीएम की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले। इसके लिए उसे टोपी भी पहनना पड़ेगा और तिलक भी लगाना पड़ेगा। नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए उनके राजधर्म वाले बयान को काफी तरजीह दी। उन्होंने कहा, 'देश को चलाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जैसी सोच चाहिए, अटल जी राजधर्म पालन करने की बात करते थे।'उन्होंने कहा कि देश के लोग भावनाओं में नहीं बहते वह सब जानते हैं। यहां सिर्फ हवा के चलने से ही काम  नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि बिहार का भी अपना विकास का मॉडल है। साथ ही उन्होंने मोदी के गुजरात में विकास के मॉडल पर भी अंगुली उठाई। नीतीश ने कहा कि वह उस विकास को नहीं मानते हैं जहां लोग भुखमरी का शिकार और बच्चे कुपोषण से मर रहे हों। उन्होंने बातों ही बातों में कहा कि एक राज्य के विकास का मॉडल दूसरे में लागू हो यह जरूरी नहीं है। अपने भाषण में नीतीश ने कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है आज उसकी भी चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की तस्वीर पहले से काफी उलट है। पहले जहां बिहार की चर्चा अपहरण, फिरौती और गैंगवार के लिए होती थी, वहीं अब इसकी चर्चा विकास के लिए होती है। उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति नाजुक और राजनीतिक स्थिति को चिंताजनक बताया। इस दौरान जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर से शरद यादव को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया। इस बैठक में पार्टी ने तीन प्रस्ताव भी पेश किए जिसमें आर्थिक संकल्प प्रस्ताव, राजनीतिक परिस्थिति पर प्रस्ताव, और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का प्रस्ताव शामिल था। नीतीश ने अपने भाषण में जहां देश की आर्थिक स्थिति को नाजुक और राजनीतिक स्थिति को चिंताजनक बतया वहीं बिहार में विकास के लिए अपनी पीठ ठोकी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के प्रति बिहार में लोगों का विश्वास बढ़ा है। अब वहां निडर होकर लोग चलते हैं, जबकि पहले वहां पर लोग डरे सहमे रहते थे। इस मौके पर उन्होंने बिहार में चल रही साझा सरकार की भी तारीफ की। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से बातचीत के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली से नीतीश की मुलाकात के बाद यह तय हो गया था कि पीएम उम्मीदवार घोषित करने के लिए पार्टी भाजपा को कोई समय सीमा नहीं देगी। हालांकि पार्टी के नेता अली अनवर ने साफ किया है कि मोदी के नाम पर जनता दल यूनाइटेड का रुख बदलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम पद के लिए पार्टी को मोदी का नाम मंजूर नहीं।

No comments:

Post a Comment