विदेशी धरती पर देश की बेटियां पूनम जोशी और शाजिया इल्मी ने देश की शान तिरंगे को जलाने की पाकिस्तानियों की नापाक कोशिश को जूझ कर न केवल विफल किया बल्कि 'भारत जिंदाबाद' के नारे लगा कर उन्हें मुंहतोड़ माकूल जवाब भी दिया।
दूसरी ओर देश के अंदर कतिपय खाये-अघाये वामपंथी, कांग्रेसी व डिजायनर पत्रकार रोज अपनी देश विरोधी गतिविधियों,पाकपरस्ती, कुटिल बयानों/आलेखों व कुतर्कों से पाकिस्तानी मंसूबों को पूरा करने में लगे हुए हैं। धिक्कार हैं ऐसे लोगों को...।
देश की इन बेटियों को दिल से 'सैल्यूट'।
No comments:
Post a Comment