पटना हाईकोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय के नाम पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय रैकेट चला रहा है। कोर्ट, छात्रों को रिजल्ट न देने से नाराज है। कोर्ट ने कहा कि अगर यह पता चला कि विश्वविद्यालय के कारण रिजल्ट रुका है, तो कार्यकारी कुलपति से लेकर नीचे के अधिकारियों तक को निलंबित किया जाएगा। कुलपति को दो सप्ताह में हलफनामा देने को कहा गया है।
संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध गया के एक कालेज के छात्रों ने याचिका दायर कर शिकायत की थी कि उन्हें अभी तक रिजल्ट नहीं मिला है। मृत्युंजय कुमार सहित कुछ छात्रों की इस याचिका पर न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी की पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय के वकील ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि ये छात्र किस विश्वविद्यालय के हैं? तब कोर्ट ने कहा कि एडमिट कार्ड दिखाने के बाद भी यह संशय करना सही नहीं है। अगर हलफनामे में यह प्रमाण मिला कि जान-बूझकर ऐसा किया गया है तो किसी को नहीं बख्शा जाएगा। कोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अक्सर ऐसे मामले आते रहते हैं।
ACCHA HAI............
ReplyDelete