Tuesday, July 5, 2011

लालू बनेगे केंद्र में मंत्री

लालू बनेगे केंद्र में मंत्री -

बिहार की राजनीत में हाशिये पर चले गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के केंद्र में मंत्री बनने की अटकल एक बार फिर तेज़ हो गई है. पटना में आयोजित राजद के स्थापना दिवस समारोह में उनके शिरकत नहीं करने के बाद इस कयास को और गति मिली हैं. वैसे पिछले काफी दिनों से जिस तरह वे लगातार दिल्ली में जमे हुए हैं उससे भी इस कयास को बल मिल रहा हैं. जनता दल यु  और भाजपा का यह पहले से ही आरोप था कि लालू और कांग्रेस के बीच मिलीभगत है. पिछले विधान सभा चुनाव में लालू प्रसाद जिस तरह से पस्त हुए, उसके बाद वाकई उनके अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया था. केंद्र में मंत्री पद हासिल कर और मैडम सोनिया का विश्वास पा कर वे बिहार में अपनी डूबी नैया को किस तरह पर लगा पाएंगे, यह तो आने वाला समय ही बता पाएंगा,फिलवक्त इतना तो तय है कि उन्हें एक बार फिर लाल बत्ती मिल जाएगी और अलग हो चुके जमात का एक हिस्सा फिर से उनके जयकारे में जुट जायेगा. अब देखना यह होगा कि लालू जी मैडम सोनिया से कौन सा विभाग झटक पाते हैं? और अपनी पार्टी के पुनर्जीवन में उसका किस तरह से उपयोग कर पाते हैं?

No comments:

Post a Comment