Sunday, July 17, 2011
थारु आबादी को सोलर लालटेन
थारु आबादी को सोलर लालटेन दिया जाएगा| गाँवों का चयन करने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है| समेकित रौशनी कार्यक्रम के तहत गाँवों को सोलर उपकरणों से लैस करना है| 38 गाँवों को सोलर उपकरण से लैस करने पर 39996000 रुपये खर्च किये जायेंगे| इसी तरह थारु आबादीवाले गाँवों में भी सोलर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है| पश्चिमी चम्पारण में थारु आबादी की अधिकता है| स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से थारु आबादी को सोलर लालटेन दिया जाएगा| पहले चरण में 2220 थारु आबादीवाले घरों में सोलर लालटेन दिया जायेगा| हालाँकि, योजना में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे थारु आबादी के शत-प्रतिशत लोगों को सोलर लालटेन दिया जाये| इस योजना में 77.70 लाख रुपये खर्च होंगे| योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए ब्रेडा एक एजेंसी से सर्वेक्षण करवाएगी, ताकि काम की वास्तविकता की जानकारी मिल सके| इसके अलावा ब्रेडा खुद भी योजनाओं की समीक्षा करेगा|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment