उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर हावड़ा-दिल्ली कालका मेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक 18 लोगों के मारे जाने और 100 के घायल होने की खबर है। रेलवे पीआरओ ने इसकी पुष्टि कर दी है। यह तादाद बढ़ सकती है। घायलों को ट्रेन से निकालने का काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक 50 से 60 यात्री अभी भी बोगियों में फंसे हुए हैं। गैस कटर की मदद से उन्हें निकाला जा रहा है। रेलवे ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, यूपी सरकार और रक्षा मंत्रालय से भी मदद मांगी है। मौके पर सेना के 100 जवान भेजे गए हैं। उधर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हादसे की खबर मिलने के बाद राहत कार्य के लिए हर संभव मदद भेजने का निर्देश दिया है। इस हादसे की जांच रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर करेंगे।
No comments:
Post a Comment