बिहार में भीषण बिजली संकट हैं. मुख्यमंत्री नितीश कुमार बुधवार को पावर सेक्टर की कई कंपनियों के साथ घंटों कवायद किये. वैसे फिलवक्त नतीजा सिफर ही रहा.इस कवायद की एक बात सराहनीय जरूर हैं की बिजली संकट को लेकर सरकार के मुखिया चिंतित हैं. चिंता से रह निकलेगी. बिहार का अंधकार युग समाप्त होगा. राजधानी पटना में भी ६ से ८ ghanton की बिजली कटौती बंद होगी और बिहार पावर के मामलें में आत्मनिर्भर होगा. यह आम बिहारी का सपना हैं. वर्तमान सरकार को जनता की इस कसौटी पर खरा उतरना होगा. सड़क के SECTOR में कुछ काम हुआ तो जनता ने उसे तहेदिल से स्वीकारा भी और पिछले विधान सभा के चुनाव में सरकार को JAMKAR AAPNA SAMRTHAN भी दिया. आगे भी सरकार को जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखना होगा. अगर ऐसा नहीं होता हैं तो एक और जंहा जनता का भरोशा टूटेगा वंही सरकार के खाते में भी कुछ नहीं होगा. एक बात नहीं भूलना चाहिए की बिहार ABHI तरक्की की रह पर है, तरक्की किया नहीं है. अगर बिहार को भी विकसित राज्यों की पंक्ति में खड़ा करना है तो सरकार को हर हाल बिजली संकट का हाल खोजना ही होगा.
No comments:
Post a Comment