Monday, August 26, 2019

कांग्रेस की तिलमिलाहट

कांग्रेस की तिलमिलाहट
*******************
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2019 में तिलमिलाई हुई है। दरअसल उसकी तिलमिलाहट 70 वर्षों से सयास निर्मित मिथ,भ्रम और झूठ के बेपर्द होने,जबरन समझाए गए उस झूठ के उजागर होने का,कि इस देश को एक परिवार ने बनाया है, वह परिवार नहीं तो देश नहीं।इसे कैसे स्वीकार किया जा सकता है?
जहाँ तक वामपंथियों का सवाल है, क्या दंतेवाड़ा,सुकमा और फुलवामा का रक्त चरित्र एक जैसा नहीं है? छद्म विकास व दमन की चर्चा के जरिये हिंसा,उपद्रव,अस्थिरता और लोकतंत्र को मटियामेट करना एक मात्र उद्देश्य नहीं है? "गजवा-ए-हिन्द' और "सरकारविहीन शासन" तथा "बोर्डरलेस कंट्री" का कंसेप्ट क्या एक जैसा नहीं है?
मगर प्रगतिशीलता का नकाब ओढ़ कर झूठ को जबरन सच बनाने की फैक्ट्री चलाने वालों को अब एकतरफा पैसेज नहीं मिलेगा। बौद्धिकता की जुगाली करने वालों के दिन लद गए।

No comments:

Post a Comment