Tuesday, March 27, 2012

नक्सली हमले में 15 जवान शहीद

महाराष्ट्र के पुश्तोला जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया जिसमें कम से कम 15 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और करीब आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ये जवान एक बस में यात्रा कर रहे थे और अभियान के तहत पुश्तोला से गट्टा जा रहे थे कि तभी ये विस्फोट हो गया जिसमें कम से कम 15 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के प्रमुख के विजय कुमार महाराष्ट्र की यात्रा पर हैं और आज सुबह नागपुर से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद गढ़चिरौली में थे। उन्होंने बताया कि वे अब घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है जबकि अतिरिक्त दल को इलाके में भेज दिया गया है। ये जवान बल की वहा तैनात 192वीं बटालियन के थे।

No comments:

Post a Comment