जून में होने वाले
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भले ही ज्यादातर पार्टियां अभी अपने पत्ते खोलने
को तैयार नहीं हैं, लेकिन सरगर्मियां बढ़ गई हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू
प्रसाद ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का
समर्थन करेगी। दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने पार्टी
की ओर से ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को देश का अगला राष्ट्रपति बनाए जाने का
समर्थन करने की खबरों पर विराम लगा दिया है। मुलायम ने कहा कि इस बारे में
पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है। एनडीए ने देश का अगला
राष्ट्रपति सर्वसम्मति से चुने जाने का पक्ष लिया है। एनडीए के संयोजक और
जेडी(यू) अध्यक्ष शरद यादव ने किसी नाम पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए
कहा कि इस बारे में चर्चा होने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा। बीजेपी नेता
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करना
चाहते हैं, लेकिन हमारा मानना है कि सभी राजनीतिक दलों को सर्वसम्मति से
राष्ट्रपति चुनना चाहिए। लालू ने संसद भवन में संवाददाताओं से
कहा, 'उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। वह
राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं। उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर
प्रमोट किया जाना चाहिए।' पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर उनकी पार्टी के
रुख के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी प्रमुख ने कहा, 'कलाम एक बार
राष्ट्रपति बन चुके हैं। अब अंसारी को बनाया जाना चाहिए। वह योग्य व्यक्ति
हैं और राज्यसभा सभापति के रूप में उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है।'
मुलायम ने कहा, 'अभी राष्ट्रपति चुनाव में काफी समय है, तो जल्दबाजी किस
बात की है। इस विषय पर अभी पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है।' यह पूछे
जाने पर कि उनकी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दिकी ने कलाम को अगला राष्ट्रपति
बनाए जाने का समर्थन किया है, मुलायम ने जवाब दिया,'यह उनकी व्यक्गित राय
हो सकती है, पार्टी की राय नहीं।'
No comments:
Post a Comment