Thursday, September 22, 2011

दरौंदा से जदयू ने दिया कविता को टिकट


जदयू ने दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। कविता, जगमातो देवी की बहू हैं। जगमातो देवी के निधन से यहां उपचुनाव हो रहा है। जदयू के सूत्रोँ के अनुसार काफी जिच के बाद गुरुवार को कविता सिंह की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी गई। वैसे विरोधी दलों की माने तो जदयू ने कविता को उम्मीदवार बना कर गुलगुल्ला खायेंगे, गुङ से परहेज करेंगे कि उक्ति ही चरितार्थ की है।
अजय सिंह, जगमातो देवी के पुत्र हैं। पहले उनको ही टिकट मिलने की चर्चा थी। मगर कई मामलों का आरोपित होने के चलते जब उन्हें टिकट मिलने के आसार पूरी तरह खत्म हो गये, तो उन्होंने पितृपक्ष में ही अपनी शादी कर ली। इस शादी को ले बड़ी चर्चा रही।  सिवान जिला अतंर्गत यह श्रेत्र कभी पावर वार के केन्द्र में रहा है। जदयू की कोशिश है कि इस सीट पर उसका कब्जा बरकरार रहे। अजय सिंह को उम्मीदवार बनाने को लेकर दल के अदर एक गुट काफी दिनों से सक्रिय रहा है। नीतीश कुमार के लिए यह सीट फिलवक्त प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बना हुआ है। मुख्यमंत्री की यह कोशिश होगी कि इस सीट पर कब्जा कर एक तरह से अपने काम की मंजूरी भी जनता से ले ली जाय। संभव है की आगामी लोकसभा चुनाव की भूमिका की शुरुआत भी सिवान के इस सीट से हो। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य विरोधी दल के उम्मीदवार और रुख क्या होता है। राजद, लोजपा और कांग्रेस के साथ ही भाकपा माले के तेवर पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। मालूम हो कि 13 अक्टूबर को दरौंदा में उपचुनाव होना है। 19 अक्टूबर को परिणाम निकलेगा।

No comments:

Post a Comment