Wednesday, July 27, 2011

बिहार में बिजली संकट


 बिहार में भीषण बिजली संकट हैं. मुख्यमंत्री नितीश कुमार बुधवार  को पावर सेक्टर की कई कंपनियों के साथ घंटों कवायद किये. वैसे फिलवक्त नतीजा सिफर ही रहा.इस कवायद की एक बात सराहनीय जरूर हैं की बिजली संकट को लेकर सरकार के मुखिया चिंतित हैं. चिंता से रह निकलेगी. बिहार का अंधकार युग समाप्त होगा. राजधानी पटना में भी ६ से ८ ghanton की बिजली कटौती बंद होगी और बिहार पावर के मामलें में आत्मनिर्भर होगा. यह आम बिहारी का सपना हैं. वर्तमान सरकार को जनता की इस कसौटी पर खरा उतरना होगा. सड़क के SECTOR  में कुछ काम हुआ तो जनता ने उसे तहेदिल से स्वीकारा भी और पिछले विधान सभा के चुनाव में सरकार  को JAMKAR AAPNA SAMRTHAN भी दिया. आगे भी सरकार को जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखना होगा. अगर ऐसा नहीं होता हैं तो एक और जंहा जनता का भरोशा टूटेगा वंही सरकार के खाते में भी कुछ नहीं होगा. एक बात नहीं भूलना चाहिए की बिहार ABHI तरक्की की रह पर है, तरक्की किया नहीं है. अगर बिहार को भी विकसित राज्यों की पंक्ति में खड़ा करना है तो सरकार को हर हाल बिजली संकट का हाल खोजना  ही होगा. 

Wednesday, July 20, 2011

जेल ब्रेक की आशंका

आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर और मंडल कारा आरा की चहारदीवारी से सटे जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है. यहां जहानाबाद जेल ब्रेक कांड की पुनरावृत्ति हो सकती है. यह खुलासा रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में राज्य के जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए कहा गया है कि सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मियों पर 15. 95 करोड़ रुपये खर्च किये गये, लेकिन वे कहीं काम नहीं कर रहे हैं. 225 वाकी-टाकी की खरीदारी हुई थी. छह केंद्रीय कारा को दिया गया, शेष 38 जेलों में दिया ही नहीं गया. रिपोर्ट में आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर व मंडल कारा की जमीन को अतिक्रमण कर लिये जाने की बात कही गयी है.
अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जहानाबाद जेल ब्रेक कांड को दोहराया जा सकता है.नहीं हटाये गये अतिक्रमण रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय कारा बेऊर के समीप एक सार्वजनिक सड़क तथा अनेक मकान बने हुए हैं. मुख्य सचिव ने अतिक्रमण को फरवरी 2008  में ही हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन नहीं हटाये गये. मंडल कारा आरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है. मुख्य फाटक के सामने तथा दिवाल के दक्षिणी तरफ से जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.
उस पर बहुमंजिले इमारतों व नाला का निर्माण किया गया है. आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. इस जेल से दो कैदी फरार भी हो चुके हैं. नहीं होता है वरीय अधिकारियों का निरीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2005 से 2010 के बीच जेलों के अंदर आइजी को 101 बार निरीक्षण करना था, लेकिन मात्र सात बार ही निरीक्षण किया गया.
इसी तरह आइजी व जिलाधिकारियों द्वारा 790 बार निरीक्षण किया जाना था, लेकिन मात्र 12 बार ही निरीक्षण किया गया. वह भी निरीक्षण पंजी में दर्ज नहीं है. हद तो यह है भारत सरकार द्वारा 2003 में लागू की गयी आदर्श कारा नियमावली को लागू नहीं किया गया है. जहां तक जेल कर्मियों की उपलब्धता का सवाल है तो राज्य के 57 जेलो के लिए 7097 कर्मियों के पद सृजित हैं उसमें से 5470 पद खाली हैं.

बियाडा जमीन विवाद


 बियाडा ने राज्य में औद्योगिक इकाइयां, इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थान लगाने के लिए बड़ी संख्या में निवेशकों को जमीन दी। इसमें पांच-छह ऐसे नाम हैं जिनका सीधा संबंध राज्य के बड़े राजनेताओं और अधिकारियों से है। राज्य की समाज कल्याण मंत्री परबीन अमानुल्लाह और वरीय आईएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की बेटी रहमत अमानुल्लाह को बिहिया में, मानव संसाधान विकास मंत्री की बेटी उर्वशी शाही और जदयू सांसद जगदीश शर्मा के पुत्र राहुल कुमार को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में, आनंद किशोर को बिहटा में, पूर्व मंत्री अवधेश नारायण सिंह के रिश्तेदार डॉ.बी.डी.सिंह और फारबिसगंज में भाजपा के एमएलसी से जुड़ी ऑरो सुन्दरम कंपनी का भी नाम शामिल है।
विपक्षी दलों ने इसी का हवाला देकर पटना।  बियाडा के जमीन आवंटन में गड़बड़ी के आरोप और फारबिसगंज में पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने विधानमंडल के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। हंगामा और शोर-गुल के कारण विधान परिषद की कार्यवाही दो बार तो विधानसभा की कार्यवाही एक बार  स्थगित हुई। विधानसभा में फारबिसगंज में बियाडा की जमीन का आवंटन और पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर हंगामा हुआ तो विधान परिषद में बियाडा की जमीन के आवंटन का मुद्दा उठा और विपक्ष ने कार्यवाही नहीं चलने दी।
जमीन आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगाये हैं। दूसरी ओर रहमत अमानुल्लाह को जमीन आवंटन मामले की खबर दिखाए जाने के बाद उनके पिता अफजल अमानुल्लाह और मां परबीन अमानुल्लाह ने अपने वकल के माध्यम से अपनी बात रखी है, साथ ही समाचार चैनलों को नोटिस भेजा है। एमबीए करने के बाद मैंने चार साल तक नौकरी की। उसी दौरान बिहार में काम करने की इच्छा हुई। मैंने नौकरी छोडक़र खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की परियोजना तैयार की। जून, 11 में मुझे बियाडा से बिहिया में 8093 वर्ग मीटर जमीन मिली। मेरे पिता वरीय आईएएस अधिकारी हैं और मां बिहार सरकार में मंत्री। लेकिन बियाडा से जमीन मुङो अपनी बदौलत मिली है। इसमें मेरे अभिभावकों की कोई भूमिका नहीं है
बियाडा के जमीन आवंटन में गड़बड़ी के आरोप और फारबिसगंज में पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने विधानमंडल के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। हंगामा और शोर-गुल के कारण विधान परिषद की कार्यवाही दो बार तो विधानसभा की कार्यवाही एक बार  स्थगित हुई। विधानसभा में फारबिसगंज में बियाडा की जमीन का आवंटन और पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर हंगामा हुआ तो विधान परिषद में बियाडा की जमीन के आवंटन का मुद्दा उठा और विपक्ष ने कार्यवाही नहीं चलने दी।


Monday, July 18, 2011

विशेष राज्य के दर्जा में पेंच

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार को आगाह किया है कि विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में अगर कोई पेंच फंसाया गया तो पटना के गांधी मैदान में संपूर्ण प्रदेश के लोगों को जुटाया जाएगा। उन्हें सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश की जनता की नजर अब प्रधानमंत्री की पहल पर है।
विशेष दर्जा की मांग को लेकर चलाये गए हस्ताक्षर अभियान में शामिल जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान में अपने सरकारी आवास पर आयोजित भोज के अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि बिहार जिस मुकाम पर खड़ा है उसे विशेष दर्जा की आवश्यकता है। देश में हुए औद्योगिक विकास दर के हिसाब से भी बिहार पिछड़ा है। विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा देकर औद्योगिकीकरण की दिशा में आगे ले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से मैं लगातार विशेष राज्य का दर्जा की मांग उठा रहा हूं। पिछले एक साल से ज्यादा ही मुखर हुआ हूं। विपक्ष को तो हमारा साथ देना चाहिए, लेकिन वह हमारे अभियान का मजाक उड़ा रहा है। आजादी के बाद पहली बार किसी राजनीतिक दल ने ऐसा कार्यक्रम चलाया है।
उन्होंने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान से मुझे काफी लाभ हुआ है। मुझे प्रदेश के 30 प्रतिशत लोगों का मोबाइल नंबर मिल गया है। मैं जब चाहूंगा इनसे संपर्क कर सरकार के कामकाज के बारे में फीडबैक ले सकता हूं।